बेक़रारी
बेक़रारी
1 min
320
अब आइना भी कपटी सा हुआ है जाता
हर दफ़ा कोई अलग चेहरा नज़र है आता
वो तकलीफ़ देंगे ऐसा मुमकिन नहीं दिखता
लार्जिश तो है लहजे में पर वादा नहीं आता
बेवजह उम्मीद रखने का फ़ाएदा नहीं लगता
खुदा का काम भी अब अदालत में नहीं बनता
मुश्किल है इन्साफ़-ए-मुंसिफ़ दिल है जानता
कितना है मुश्किल मुन्तज़िर आँखो को पता
पढ ली हैं कुछ किताबें काफ़ी कुछ है जानता
बेक़रारी को अब बेकारी का सबब है बताता
