बदलाव
बदलाव

1 min

338
समय के किस दौर में आ गए हैं हम
बदल गई है दुनिया बदल गए हैं हम
घर हैं बड़े बड़े पर लोग हैं कम
सुविधाएँ आधिक हैं पर समय है कम
डिग्रियाँ है बड़ी बड़ी सृझबूझ है कम
टीवी देखते है ज्यादा पढ़ते हैं कम
समय के किस दौर में आ गए हैं हम
बदल गई है दुनिया बदल गए हैं हम
देर रात तक जगते हैं सोते हैं कम
है जमाना फास्टफूड का पचता है कम
योजनाएँ अधिक हैं पूरी होती हैं कम
ज्ञान अधिक है पर न्याय है कम
है भंडार ओषधियों का उपचार है कम
क्या हो गई है दुनिया क्या हो गए हैं हम
बदल गई है दुनिया बदल गए हैं हम।