STORYMIRROR

ज्योति किरण

Children Stories

3  

ज्योति किरण

Children Stories

बड़े दिनों की छुट्टियाँ

बड़े दिनों की छुट्टियाँ

1 min
273

बड़े दिनों की छुट्टियाँ आई,

नानी ने बाहें फैलाईं।

आओ मेरे प्यारे बच्चों,

तुम्हें खिलाऊं दूध मलाई।।


मिलकर हम हुड़दंग करेंगे,

नानू को भी तंग करेंगें। 

मामाजी को छेड़ेंगे और

मस्ती मामी संग करेंगे।।


छुट्टियाँ उड़ती पंख लगाए, 

मम्मी - पापा आएँगे।

नानी माँ से प्रॉमिस कर

हमको वापस ले जाएंगे।।

    


Rate this content
Log in