STORYMIRROR

Rekha Agrawal (चित्ररेखा)

Others

4  

Rekha Agrawal (चित्ररेखा)

Others

बड़ी हो गई हूँ

बड़ी हो गई हूँ

1 min
237


चावल का कलश

जिसे गृह प्रवेश के समय

आगे बढ़ते कदमों से

धरा पर बिखेर दिया था

आज उस बिखराव को

सिद्दत से समेटने के लिए

झुकने लगी हूँ

कभी सही और गलत

दिन और रात की तरह होते थे

आज समय के और भी कई

कालखंड तलाशने लगी हूँ

पहले जज की भूमिका

अख्तियार कर

निर्णय सुनाया करती थी

अब संभावनाओं की तलाश में

कुशल वकील की तरह

मुकदमे की तारीखें

आगे बढ़ाने लगी हूँ

माला की लड़ी शुभ्र धवल ही हो

एक ही रूप रंग की हो

यह जरूरी तो नहीं

>

अलग अलग रंग व आकार की

अहमियत समझने लगी हूँ

पुराने नियमों व परम्पराओं की

जाने कितनी बार धज्जियां उड़ाई है

आज उन्हीं की रहनुमाई

करने लगी हूँ

 बड़े ही ताव से

अटैची पैक कर

घर की दहलीज लांघने के लिए

आमादा रहने वाली

अब घर से बाहर जाते कदमों को

हर संभव रोकने की

कोशिश करने लगी हूँ

पहले भीड़ से अलग

अपनी ही चुनी

पगडंडी पर

चला करती थी

अब आम रास्ते सुविधाजनक

और भीड़ सुरक्षित लगने लगे हैं

लगता है

बड़ी हो गई हूँ।


Rate this content
Log in