STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Others

2  

Surendra kumar singh

Others

बच्चे ही तो हैं

बच्चे ही तो हैं

1 min
171

हम वयस्क हैं

हम बच्चे थे

और वो बच्चा

अभी भी है

हम मे।


उसकी एक

ख़्वाहिश देखिये

सुबह

सुबह चाँद पे टी

दोपहर को

मंगल पर ब्रेकफास्ट


शाम को

शुक्र पर चाय

रात को

ब्रहस्पति पर डिनर

और फिर पृथ्वी पर

एक शिलापट्ट के ऊपर

एक गहरी नींद

नींद में माँ का सपना।


Rate this content
Log in