बच्चे ही तो हैं
बच्चे ही तो हैं
1 min
171
हम वयस्क हैं
हम बच्चे थे
और वो बच्चा
अभी भी है
हम मे।
उसकी एक
ख़्वाहिश देखिये
सुबह
सुबह चाँद पे टी
दोपहर को
मंगल पर ब्रेकफास्ट
शाम को
शुक्र पर चाय
रात को
ब्रहस्पति पर डिनर
और फिर पृथ्वी पर
एक शिलापट्ट के ऊपर
एक गहरी नींद
नींद में माँ का सपना।
