बच्चे है परेशान
बच्चे है परेशान
कोरोना से क्या सिर्फ हम ही है परेशान
क्या बच्चे नहीं है परेशान!
पूरा दिन घर मै बैठने है
हम है परेशान तो गली मै
खेले बिना क्या बच्चे नहीं है परेशान!
हम अपने को नहीं मिलते तो हम है परेशान
तो बच्चे अपने दोस्तो को नहीं मिले
तो क्या वों नहीं है परेशान!
हम पूरा दिन
अपने ऑफिस या घर के काम होते हुए भी है परेशान तो बच्चे बैठे बैठे नहीं है परेशान!
हम पार्टीज मै नहीं जा सकते तो हम है परेशान
तो बच्चे गार्डन मै नहीं जा पाते
तो क्या वोह नहीं है परेशान!
हम अपनी निजी व्यक्ति को खोके है परेशान
तो उनसे बच्चो का भी रिश्ता होते हुए
क्या वोह नहीं है परेशान!
हम मूवीज देखे बिना है परेशान
तो क्या बच्चे बाहर घूमे बिना नहीं है परेशान!
बच्चों को डांटे मत उनको समझिए
सिर्फ हम ही नहीं है परेशान
बच्चे भी है परेशान !
