STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Others

4  

Ranjeeta Dhyani

Others

बावरा मन

बावरा मन

1 min
616

खोज रहा है जाने क्या

पल भर भी आराम नहीं

मिल जाए यदि चैन उसे तो

बावरा मन उसका नाम नहीं


कभी धरा पर रखे कदम वो

कभी गगन में उड़ जाए

कभी प्रेम में गोता खाए 

कभी द्वेष में जल जाए


कभी अपनों के पास रहे वो

कभी दूर कहीं चला जाए

कभी बात मेरी सुनने आए

कभी अपनी ही सुना जाए


कभी खुशी से झूम उठे वो

कभी मायूस हो जाए

कभी मार्गदर्शन कराए

कभी असमंजस में पड़ जाए


खोजी मन तलाश की चिड़िया

जाने कब क्या खोज रही

मिल जाए यदि चैन उसे तो

बावरा मन उसका नाम नहीं।



Rate this content
Log in