STORYMIRROR

राही अंजाना

Others

3  

राही अंजाना

Others

बात कर ले

बात कर ले

1 min
137

निकल कर घोंसले से आ मुलाकात कर ले,

मिलने की कहीं से तो आ शुरूआत कर ले।


ढूंढते - ढूंढते थक हार कर बैठ गए हैं परिंदे,

मुझे लगा गले और सुबह से आ रात कर ले।


अब लगाऊँ मैं तेरे हौसले का अंदाज़ा कैसे,

हो सके तो थोड़ी सी मुझसे आ बात कर ले।


सुबह का भूला हूँ शाम को लौट तो आया हूँ,

कर माफ़ और पहले जैसी कायनात कर ले।। 



Rate this content
Log in