STORYMIRROR

Amit Bhatore

Others

4  

Amit Bhatore

Others

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना

1 min
481


शुरुआत में थोड़ा आहिस्ता बरसना

सख्त मिट्टी के एहसास को समझना

तपिश से बेचैन जमीं की दरारें देखो

मिलने की आस में इन्हें मत तरसाना

आकर आहिस्ते आहिस्ते भिगोना

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना…


घर-आँगन, बरगद और चौपाल भी

रिमझिम बारिश के इंतजार में है

हवाओं के साथ देर तक बरसना

सौंधा सौंधा महकता रहे घर आँगन

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना...


बंदरों की उछलकूद से टूटी खपरेल

छत से टपकते पानी से भीगते बिस्तर

रिसती दीवारों में बनी बूंदों की आकृतियां

फुहार बनकर फिर बचपन याद दिलाना

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना...


तन-मन को जी भरकर भिगोना

रिस-रिसकर अंतस तक समा जाना

कोई ख्वाहिश न रहने पाए अधूरी

प्यास की आस हो जाए पूरी 

बारिश थोड़ा आहिस्ता भिगोना…


Rate this content
Log in