बारिश की बूंदें
बारिश की बूंदें
बारिश की बूंदें जैसे खुशियों का आभास
बारिश की बूंदें जैसे प्रेम की बौछार
बारिश की बूंदें जैसे आया हो कोई खास
बारिश की बूंदें जैसे अपनत्व का एहसास
बारिश की बूंदें जैसे ईश्वर की रहमत
बारिश की बूंदें जैसे बरसता हो अमृत
बारिश की बूंदें जैसे खिलखिलाती हँसी
बारिश की बूंदें जैसे सागर से मिलती नदी
बारिश की बूंदें जैसे हमसफ़र का स्पर्श
बारिश की बूंदें जैसे सफल होता संघर्ष
बारिश की बूंदें जैसे नकारात्मकता का विनाश
बारिश की बूंदें जैसे नई शुरुआत की आस
बारिश की बूंदें जैसे दोस्त की यारी
बारिश की बूंदें जैसे बहार हो प्यारी
बारिश की बूंदें जैसे किसी बच्चे का चहकना
बारिश की बूंदें जैसे दुल्हन का झिझकना
बारिश की बूंदें जैसे प्रेमियों का मिलना
बारिश की बूंदें जैसे छोटे शिशु का चलना
बारिश की बूंदें जैसे सपना हुआ साकार
बारिश की बूंदें जैसे कल्पना को मिला आकार