STORYMIRROR

Aradhana Kanchan

Others

4.5  

Aradhana Kanchan

Others

बारिश की बूंदें

बारिश की बूंदें

1 min
349


बारिश की बूंदें जैसे खुशियों का आभास

बारिश की बूंदें जैसे प्रेम की बौछार

बारिश की बूंदें जैसे आया हो कोई खास

बारिश की बूंदें जैसे अपनत्व का एहसास

बारिश की बूंदें जैसे ईश्वर की रहमत

बारिश की बूंदें जैसे बरसता हो अमृत

बारिश की बूंदें जैसे खिलखिलाती हँसी

बारिश की बूंदें जैसे सागर से मिलती नदी

बारिश की बूंदें जैसे हमसफ़र का स्पर्श

बारिश की बूंदें जैसे सफल होता संघर्ष

बारिश की बूंदें जैसे नकारात्मकता का विनाश

बारिश की बूंदें जैसे नई शुरुआत की आस

बारिश की बूंदें जैसे दोस्त की यारी

बारिश की बूंदें जैसे बहार हो प्यारी

बारिश की बूंदें जैसे किसी बच्चे का चहकना

बारिश की बूंदें जैसे दुल्हन का झिझकना

बारिश की बूंदें जैसे प्रेमियों का मिलना

बारिश की बूंदें जैसे छोटे शिशु का चलना

बारिश की बूंदें जैसे सपना हुआ साकार

बारिश की बूंदें जैसे कल्पना को मिला आकार


Rate this content
Log in