भारत विजय पथ
भारत विजय पथ
1 min
455
विजय पथ अभी बस शुरू हुआ है
अभी बहुत दूर तक जाना है
अपने प्यारे भारत को
बहुत आगे पहुंचाना है
दुनिया में हो नाम देश का
अब सुनिश्चित करना होगा
हर क्षेत्र को अब हमको
सुदृढ़ करके दिखाना होगा
अपने प्यारे देश को फिर से
सोने की चिड़िया बनाना है
बहुत दूर तक जाना है
बहुत दूर तक जाना है