STORYMIRROR

Aradhana Kanchan

Others

3.0  

Aradhana Kanchan

Others

तस्वीर

तस्वीर

1 min
323


एक तस्वीर खींचनी है मुझे

मेरे सपनों की

जो कहीं खो गए हैं

मेरे अपनों की

जो बस मेरे हो गए हैं

उस बचपन की

जिसमें कोई फिक्र ना थी

सिर्फ मां बाप का दुलार 

और उनकी लाड़ थी

उस ख्वाब की जो देखा करती थी

पर जो कभी पूरा ना होने के लिए टूट गया

काश बस एक तस्वीर देख लूं

उन पलों की जिनके लिए

हर पल मरा करती थी

उस ख्वाब की

जो दिन रात देखा करती हूं

पता नहीं पूरा हो या न हो

पर बस तस्वीर ही देख लूं

इतना हक तो रखती हूं

इन तस्वीरों से ज़िन्दगी को ज़रा जी तो लूं

वरना तो बस कट रही है

ज़रा सा अपने मन का भी होता देख लूं

क्या पता जो हो रहा है वही सही है

क्योंकि कहते हैं ना

भगवान अगर आपकी इच्छा पूरी नहीं करता

तो उसने आपके लिए कुछ और अच्छी लिखी है


Rate this content
Log in