STORYMIRROR

राही अंजाना

Others

2  

राही अंजाना

Others

बाल्यवस्था

बाल्यवस्था

1 min
153

गर्भ के भीतर और बाहर का ज्ञान समाया है,

मनोविज्ञान की शाखा में बालविज्ञान समाया है,


बाल अवस्था से प्रौढ़ावस्था का भान कराया है,

बालविज्ञान ने असहज को सहज कर दिखाया है,


मस्तिष्क में चल रही स्थितियों का पता लगाया है,

इस वैज्ञानिक ढंग को हमने मनोविज्ञान बताया है।।



Rate this content
Log in