बाल साहित्य-कहानियो का संग्रह
बाल साहित्य-कहानियो का संग्रह
1 min
228
छोटे बच्चों को ही नहीं,
बड़ो के दिल को भी लुभाती है ।
बड़ा अच्छा लगता है ,
जब चीटियां कोई संदेश दे जाती है।
उड़ती हुई चिड़िया,
कोई प्यारा गीत सुनाती है।
अनोखी लगती है वो दुनिया,
जहां सब्जियां भी बोलती बतियाती है।
बाल साहित्य।।
सिर्फ बच्चों का ही नहीं,
बड़ो का मन भी लुभाती है।
