बादल
बादल
1 min
14.2K
बादल चले जा रहे
उमड़ घुमड़ कर
पता नहीं
किसी प्रेमिका का
सन्देशा पहुंचाने
या फ़िर किसी प्रेमी
का संदेशा लाने
पर तपती धरती
देख रही लगातार
उनका ये खेल
आंख मिचौली का
प्यासी आंखों से।
