Rajit ram Ranjan

Others

3  

Rajit ram Ranjan

Others

औरत,स्त्री

औरत,स्त्री

1 min
281


औरत के जैसा

गुण किसी में नहीं

मिला इन्हें

कुदरत का

करिश्मा है 

अवगुण मुझ में 

ज्ञान भरा इसी ने

जिसे मैं 

माँ कह के

पुकारता हूं 


क्या ग़जब की 

त्याग, छमा, याचना,

ममता, प्यार, दुलार 

इनमें कूट-कूट कर

समाहित होती है 

इतनी बड़ा त्याग

अपना घर छोड़ना 

एक पराए 

पुरुष को 

सब कुछ समझना 


फिर एक मासूम से

फूल को जन्म देती है,

जो आगे चलकर

एक बृच्छ का  

सहारा ले लेता है 

सृजन 

एक पौधे के जैसा 

औरत करती है

मगर हमारे 

अंधे समाज ने 

इन्हें अपना 

ग़ुलाम समझता है

ना जाने कब

ये अंधविश्वास 

कि दीवारें ढहेगी

और औरत को 

उसका अधिकार 

हिस्से की खुशी मिलेगी।



Rate this content
Log in