STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

2  

S Ram Verma

Others

अथाह की थाह !

अथाह की थाह !

1 min
173


नदियों को मिलना होता है

अपने उस अथाह सागर से

समा कर उस में बन जाती है  

वो नदी भी फिर अथाह सागर


फिर उसका प्रवाह भी होता है

उसी दिशा में जिस दिशा में

उसका वो विस्तार बहता है


तब ही तो वो उसके समीप

आकर भी खुद को बाँट लेती है

स्वयं को कितनी ही धाराओं में

थाह अथाह की लेना चाहती है

शायद पहले सम्पूर्ण विलय के !  


Rate this content
Log in