अश्क
अश्क
1 min
202
तुम्हारी आँखों से गंगा यमुना बहती है
अक्सर लोगों की शिकायत रहती है
रोने लगती हो तिल भर सी भी बात पर
क्या इससे तुम को कोई खुशी मिलती है
आँखों से नहीं यह जल दिल से आता है
नैन तो बस दरिया का ज़रिया बन जाता है
कभी खुशी से छलकती है तो कभी ग़म में
नमी नम कर ही देती है इनको हर मौसम में
क्यों दर्शाती हो रोकर अपनी कमज़ोरी को
ढक लो तुम इनको मुस्कानों की खोली से
