STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Others

3  

Mukesh Bissa

Others

अर्जी का हाल

अर्जी का हाल

1 min
266


ऑफिस में बाबू जी खर्राटे मार रहे थे

बीच बीच में मच्छरों का नाश कर रहे थे


हमने भी हिम्मत जुटाकर उनको हिलाया

हमको देखकर उनका चेहरा तमतमाया


फिर बोले वो नींद से क्यों हमे जगाया

जवाब में हमने भी अर्जी को दिखाया


समय लगेगा इस पर उनका प्रत्युत्तर आया

हमने भी पत्र की अहमियत को बताया


पीक थूक कर अर्जी पढ़ने की बारी आई

यह देखकर हमारे भी जान में जान आई


अर्जी पर काम हेतु ब्योरा उन्होंने मापा

हमने भी संलग्न में सिफारिशी पत्र सौंपा


बोले समय हो गया अब कल फिर आईये

साथ मे थोड़ा सा वजन भी लगाइये


 काम की गंभीरता को देख तुरन्त भार लगाया

हमने भी उसके अंत मे स्वीकृति पत्र पाया





Rate this content
Log in