अर्जी का हाल
अर्जी का हाल
1 min
266
ऑफिस में बाबू जी खर्राटे मार रहे थे
बीच बीच में मच्छरों का नाश कर रहे थे
हमने भी हिम्मत जुटाकर उनको हिलाया
हमको देखकर उनका चेहरा तमतमाया
फिर बोले वो नींद से क्यों हमे जगाया
जवाब में हमने भी अर्जी को दिखाया
समय लगेगा इस पर उनका प्रत्युत्तर आया
हमने भी पत्र की अहमियत को बताया
पीक थूक कर अर्जी पढ़ने की बारी आई
यह देखकर हमारे भी जान में जान आई
अर्जी पर काम हेतु ब्योरा उन्होंने मापा
हमने भी संलग्न में सिफारिशी पत्र सौंपा
बोले समय हो गया अब कल फिर आईये
साथ मे थोड़ा सा वजन भी लगाइये
काम की गंभीरता को देख तुरन्त भार लगाया
हमने भी उसके अंत मे स्वीकृति पत्र पाया
