STORYMIRROR

अनूप बसर

Others

3  

अनूप बसर

Others

अपना पहाड़ी

अपना पहाड़ी

1 min
184

पहाड़ों से अम्बर नजदीक दिखता है

वहाँ पर रहने वाला जिंदादिल दिखता है।


उड़ते बादलों को हाथ में ले लेता है,

वहाँ का हर शख्स कुदरत सा लगता है।


सीना फौलादी जज़्बात अनोखे दिल जवां,

उनका हर काम सबसे अनोखा दिखता है।


ऊंची-ऊंची परेशानियों को भी पार कर लेते,

ये वो बहादुर, जिनको पहाड़ भी बोना लगता है।


सहनशक्ति पहाड़ सी इनकी दिल प्यारा,

मुझको तो हर पहाड़ी अपना सा लगता है।



Rate this content
Log in