अपना अपना हिस्सा
अपना अपना हिस्सा
1 min
423
आँगन में
सीढ़ियों पर
आकर बैठ गया
सुनहरी धूप का
एक छोटा सा हिस्सा
शैतान बच्चे की तरह
मेरे देखते देखते
सीढियां चढ़ने लगा ..
और फिर पहुंच गया
मुंडेर पर
झुक कर मुझे
देख रहा था
बुला रहा था ...
इस डर से कि
कहीं पाँव ही न फिसल जाए उसका
मैं भी ऊपर चली गयी
उस के पास
प्यार से पुचकारा उसको
धीरे से मुंडेर से उतारा
और सौंप दिया
सांझ को
जो उसको लेने के लिए
कब से दीवार के साथ
पीठ टिकाए खड़ी थी
बड़ी कृतज्ञ नज़रों से मुझे देख कर
विदा हो गयी , वो सांझ
और गहरे ,काले अंधेरे को
साथ ले कर
मैं आहिस्ता आहिस्ता
सीढियां उतर कर
फिर नीचे आ गयी
