STORYMIRROR

Pushpindra Bhandari

Others

4.5  

Pushpindra Bhandari

Others

अपना अपना हिस्सा

अपना अपना हिस्सा

1 min
423


आँगन में

सीढ़ियों पर

आकर बैठ गया

सुनहरी धूप का

एक छोटा सा हिस्सा


शैतान बच्चे की तरह

मेरे देखते देखते

सीढियां चढ़ने लगा ..


और फिर पहुंच गया

मुंडेर पर

झुक कर मुझे

देख रहा था

बुला रहा था ...

इस डर से कि

कहीं पाँव ही न फिसल जाए उसका

मैं भी ऊपर चली गयी

उस के पास


प्यार से पुचकारा उसको

धीरे से मुंडेर से उतारा

और सौंप दिया

सांझ को

जो उसको लेने के लिए

कब से दीवार के साथ

पीठ टिकाए खड़ी थी


बड़ी कृतज्ञ नज़रों से मुझे देख कर

विदा हो गयी , वो सांझ

और गहरे ,काले अंधेरे को

साथ ले कर

मैं आहिस्ता आहिस्ता

सीढियां उतर कर

फिर नीचे आ गयी


Rate this content
Log in