अनुराग, तुम हिम्मत न हारना...!
अनुराग, तुम हिम्मत न हारना...!
तुम अपने जीवन में
कई उतार-चढ़ाव देखे होंगे ,
और कई बार तो तुम्हें
खुद पर भरोसा नहीं रहा ...
ऐसा सबके साथ होता है...स्वाभाविक है !
अपना लक्ष्यपथ
कभी न छोड़ना तुम ---
ईश्वर तुम्हारे
रोम-रोम में बसा है ...
बस एकांत में
स्वयं से साक्षात्कार करना ...
तुम्हें अंधकार में
प्रकाशपुंज नज़र आएगी !
तुम आत्मविश्वास से
अपना कर्म करते जाना...
अनुराग, तुम हिम्मत न हारना ...!
तुम्हारे माता-पिता ने
ज़रूर पुण्य किए होंगे ,
जो तुम ईश्वरीय ज्योति से
भूमिष्ठ हुए ...
बेटा, तुम अपनी चिरपरिचित
सहजता-सरलता से सबका दिल
जीत लेने की क्षमता रखते हो ...
ऐसा आशीर्वाद प्राप्त है तुम्हें !
अनुराग, तुम पूर्ण निस्वार्थ भाव से
इस दुनिया में
अपना कर्म करते जाना ...!
निरंतर आगे बढ़ते रहना ...
तुम हिम्मत न हारना ...!
