अनुभूत प्रतिभा।
अनुभूत प्रतिभा।
आज भारत के प्रसिद्ध कवि,
हरिवंश राय बच्चन,
की है पुण्य तिथि।
वे इलाहाबाद के कायस्थ परिवार में जन्मे,
पहले उर्दू-हिंदी सीखी,
बचपन में उन्हें बच्चन कहा जाता था,
अर्थ है जिसका बच्चा।
इसे ही बाद में उन्होंने,
अपना सरनेम बना लिया।
एमए की इलाहाबाद विश्वविद्यालय से,
पीएचडी करने गए कैम्ब्रिज
उन्होने डब्लुय भी यीटस पे शोध-पत्र लिखा,
और डाक्टरेट की हासिल,
वो कैम्ब्रिज से अंग्रेजी में पीएचडी करने वाले,
थे दूसरे भारतीय।
उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना है,
मधुशाला।
उन्होंने कुछ फिल्मी गीत भी लिखे,
सिलसिला में "रंग बरसे" भी थी उनकी रचना,
अग्नि पथ में"अग्निपथ अग्निपथ" भी थी उनकी कविता।
हिंदी साहित्य के बहुत बड़े स्तम्भ
जाने जाते थे हिंदी के आधुनिक कवि,
आज के दिन 2003 को,
दुनिया को कह दिया अलविदा।
