अनकहे रिश्ते
अनकहे रिश्ते
1 min
260
दोस्ती और खून के रिश्तों के
अलावा भी कुछ रिश्ते होते हैं
जिनका ना कोई नाम होता है
ना कोई पहचान
बस अनजाने से अनकहे से
वो रिश्ते होते हैं
इनमें ना होता कोई अधिकार
ना ही कोई स्वाभिमान
बस मन की गहराइयों से बनते है,
जो सच्चाई के रिश्ते होते हैं
जब अपनों से टूटते, बिखरते
और सिसकते हैं
तब देते हैं ये साथ और बिन
कहे ही बन जाते हैं
ये बस अनजाने से अनकहे से
रिश्ते होते हैं
यें भावों से भरे ,बहुत ही खरे होते हैं
स्वार्थ, उम्मीद से परे ये इंसानियत
के रिश्ते होते हैं
बस दिलों में ही पला करते हैं
खामोशी से जो निभते हैं
अनजाने से अनकहे से वो रिश्ते होते हैं।
