STORYMIRROR

Indu Barot

Others

3  

Indu Barot

Others

अनकहे रिश्ते

अनकहे रिश्ते

1 min
260

दोस्ती और खून के रिश्तों के

अलावा भी कुछ रिश्ते होते हैं

जिनका ना कोई नाम होता है

ना कोई पहचान

बस अनजाने से अनकहे से

वो रिश्ते होते हैं

इनमें ना होता कोई अधिकार

ना ही कोई स्वाभिमान 

बस मन की गहराइयों से बनते है,

जो सच्चाई के रिश्ते होते हैं


जब अपनों से टूटते, बिखरते

और सिसकते हैं

तब देते हैं ये साथ और बिन

कहे ही बन जाते हैं

ये बस अनजाने से अनकहे से

रिश्ते होते हैं

यें भावों से भरे ,बहुत ही खरे होते हैं

स्वार्थ, उम्मीद से परे ये इंसानियत

के रिश्ते होते हैं

बस दिलों में ही पला करते हैं

खामोशी से जो निभते हैं

अनजाने से अनकहे से वो रिश्ते होते हैं।


Rate this content
Log in