अनजान सफर
अनजान सफर
1 min
171
बंद दरवाजों को खोल
पहनाई गयी सांकलों को तोड़
चल पड़े है कदम
अनजान सफर पर
न साथी है, न मंज़िल की खबर
जाने क्या ढूंढ रही है नज़र
किस ओर बढ़ चले है कदम
मुझ को है ना कोई खबर
मगर चल पड़े है तो चलते रहेंगें,
खुशी का एक नया ख़्वाब बुनते रहेंगें
ये रास्ता कहीं तो जाएगा
नई मंज़िल से मिलवाएगा
तब ये सफर अनजान नहीं रह जाएगा..
