STORYMIRROR

mamta pathak

Others

2  

mamta pathak

Others

अनजान सफर

अनजान सफर

1 min
171

बंद दरवाजों को खोल

पहनाई गयी सांकलों को तोड़

चल पड़े है कदम

अनजान सफर पर


न साथी है, न मंज़िल की खबर

जाने क्या ढूंढ रही है नज़र

किस ओर बढ़ चले है कदम

मुझ को है ना कोई खबर

मगर चल पड़े है तो चलते रहेंगें,


खुशी का एक नया ख़्वाब बुनते रहेंगें

ये रास्ता कहीं तो जाएगा

नई मंज़िल से मिलवाएगा

तब ये सफर अनजान नहीं रह जाएगा..



Rate this content
Log in