STORYMIRROR

Prem Bajaj

Children Stories

4  

Prem Bajaj

Children Stories

अमूल्य धन

अमूल्य धन

1 min
353


मात-पिता की शिक्षा अमूल्य धन

हाथ जोड़ कर करो नमस्ते, शीश चरणों में झुकाया करो,

बड़े-बुज़ुर्ग जो समझाते तुम्हें उन्हें अच्छे से समझ जाया करो,

माता-पिता की शिक्षा में जीवन का अमूल्य धन है छुपा,

दादा-दादी के आशीर्वाद में सुखों का गहरा मतलब है छुपा,

सुबह-सवेरे उठ कर के बड़ों को मस्तक निवाया करो तुम,

कर्तव्य अपने निष्ठा से निभाओ, उनसे ना भाग जाया करो तुम,

मानोगे ग़र कहना बड़ों का, आदर- सत्कार उनका करोगे,

प्यार सबसे पाओगे, जीवन होगा सफल, एक दिन अफसर बड़े बनोगे।


Rate this content
Log in