अल्फाज़ वही है मेरे
अल्फाज़ वही है मेरे
1 min
388
आज भी अल्फाज़ वहीं है मेरे,
बस तुम ही बदल गए
मैं वहीं ठहरी की ठहरी
रह गई......
बस तेरे देखने का नज़रिया
ही बदल गया.......
देख तेरा आज भी इंतजार है
मुझे, बस तुमने अपने आने
का रास्ता ही बदल लिया......
माना कि ना समझ थी मैं,
तेरी हर उन बातों से पर
तेरे अब समझाने का तरीका
ही क्यों बदल गया.....
दिन बीते साल बीते पर
तुम्हारे प्यार के अल्फ़ाज़ों
को ना भूल पाये हम.....
तेरा इंतजार हमे कल भी था,
और आज भी है वैसे ही,
ना हम बदले ना ही
हमारे अल्फाज़......
