STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

अकेला छोड़ जाती हो

अकेला छोड़ जाती हो

1 min
154

दरवाजा बंद कर दस्तक भी देती हो

फिर छुप कर आवाज़ भी लगाती हो

  

चुप रहने को कह कर मुझे तुम खुद ही

टेढ़ी-टेढ़ी नज़रो से सवाल भी करती हो


रोज रोज मेरा साथ देने के नाम पर तुम

कुछ देर मुझसे मिलने भी चली आती हो

 

फिर तुम ही बताओ क्यों तुम बार-बार

रोज रोज मेरा साथ देने के नाम पर तुम

कुछ देर मुझसे मिलने भी चली आती हो


मुझे ऐसी दोहरी दुविधा में डाल जाती हो

 

यूँ रोज कल आने का बोल कर तुम मुझे

क्यों रोज यूँ अकेला छोड़ जाती हो !


Rate this content
Log in