अजब सा संबंध है..
अजब सा संबंध है..

1 min

144
अजब सा संबंध है. .
कल्पना से कवि का , गर्मी से रवि का
मयंक से कालिमा का, सूर्य से लालिमा का
परीक्षा में कदाचार का, नेताओं में भ्रष्टाचार का
समाज में अन्धविश्वास का, मजबूरी में विश्वास का
देश में अफवाह का, नदी मे प्रवाह का
लिखावट में पेन का, समुद्र में फेन का
प्रेम को जवानी से, लेखक को कहानी से
प्यासों को पानी से, बच्चों को नानी से
अजब सा संबंध है..