STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Others

3  

Dr.rajmati Surana

Others

ऐसी ही होती है औरतें

ऐसी ही होती है औरतें

1 min
282

नारियां बड़ी ही, 

विचित्र स्वभाव की होती हैं।

बहुत बातूनी होती हैं, 

कुछ चंचल औरतें।

कुछ शान्त निर्मल सी,

अपने आप में ही ,

मस्त रहती है औरतें।


एकांत में कुछ औरतें, 

खुद को महफ़ूज समझती है, 

पर एकांत से डरती है 

कुछ सीधी सादी औरतें।

बड़ा ही अनोखा चरित्र, 

होता है इन औरतों का,

वक्त आने पर इसी एकांत का,

डट कर सामना करती है औरतें ।


बहुत ही अनुपम भावों की, 

एक मीठी सी जलधार ,

मन में बहती है विचारों की, 

अविरल अनवरत श्रृंखला, 

दबा कर रख लेती है सब,

आँखों से ऑंसू नहीं बहाती,

ऐसी ही होती है औरतें ।।



Rate this content
Log in