ऐसा है मोबाइल का साथ
ऐसा है मोबाइल का साथ
अब नहीं होते हैं
परेशान अपनी सब समस्याओं का
चुटकियों में पाते हैं समाधान।
हमें जरूरत नहीं बाजार जाने की
घर पर ही खरीदार बन जाते हैं
ऑनलाइन शॉपिंग करके अपना
वक्त बचाते हैं।
दूसरे शहरों में रहते हैं
सगे संबंधी सखी सहेलियां
उनके पास जा नही पाते तो क्या
उनसे रोज-रोज बतियाते हैं।
प्लेन ट्रेन मूवी देश-विदेश की
टिकटो की लाइन में ना लग कर
घर पर ही बुकिंग करवाते हैं।
पुस्तकालय जा कर जरूरत नहीं
पड़ती पढ़ने की
घर पर ही हर कि
किस्म की पुस्तकें पढ़ पाते हैं।
अपोइमेंट लेकर अस्पतालों के
धक्के भी नहीं खाते हैं
चारदीवारी में रहकर भी
पूरी दुनिया की खबर पाते हैं।
मिलती है हर खबर जिससे
वह कुछ तो है खास
सुबह, शाम, दिन हो या रात
हर चीज अप टू डेट रहती है पास।
मिट जाती है भूख और प्यास
कभी होने नहीं देता उदास
ऐसा है मोबाइल का साथ।
