अहसास
अहसास
1 min
157
हो रही तीखी दुपहरी
शाम का सूरज है निकला
बह रही है मंद पवन
याद आ रहा है कुछ पिछला।
वो सुबह सवेरे उठ जाना
वो तेरा मुझसे रूठ जाना
वो हंसना और मनाना
कुछ दिल की बातें कर जाना।
वो कैसी दुनियादारी थी
हमारी सबसे चर्चित यारी थी
वो बातें कितनी प्यारी थी
वो खिलखिलाती फुलवारी थी।
एक खूबसूरत एहसास था
कोई जैसे अपना पास था
वो ठंडी बारिश की बूंदें
महसूस करूँ आंखें मूँदे।
