अहसास भारतीयता का
अहसास भारतीयता का
1 min
139
सुनी जब रामायण त्याग
समर्पण भाई का भाई हेतु
पुत्र का पिता हेतु
राजा का राज्य हेतु।
इतिहास में झाँका
प्रताप नजर आये,
त्याग देशभक्ति का
स्वरूप नजर आए।
लक्ष्मीबाई की वीरता देख
बादल, गोरा,की धीरता देख
मन श्रद्धा से भर गया
लगा भारत मे जन्म लेना,
भारतीय होना मेरे लिये
गर्व हो गया।
