'अग्निगर्भ'
'अग्निगर्भ'
1 min
25.7K
जीवन एक नदी है
चौड़े पाटों वाली
सफलता और असफलता
कगार हैं उसके दो
कुछ देर तक सुस्ताकर
सफलता के तट पर
वापस मुड़ जाता हूँ
असफलता के कगार की ओर
जो अपना ज़्यादा दिखता है
पानी में आग लगाना
बेशक एक मुहावरा हो
मगर
अंदर का अग्निगर्भ तैराक
अभी थका
नहीं है शायद...
