अद्भुत प्रेम !
अद्भुत प्रेम !
1 min
201
हां इन्हीं दहकते
अंगारों के बीच
मिलता है आश्रय
प्रेम को जैसे
इसका अर्थ
भटकता है
निर्जन वनों में
ठीक वैसे ही
प्रेम आता है
और ठहर जाता है
अद्भुत-सा हमारी
कल्पनाओं से लम्बा
और ऊंचा भी और
ढूंढ ही लेता है
अपना आश्रय
इन्हीं दहकते
अंगारों के
बीच यहीं !
