आया ऋतुराज बसंत
आया ऋतुराज बसंत
1 min
269
आया ऋतुराज वसंत
मिट्टी सोंधी सी महक उठी है,
मेरे आँगन में भी
चिड़िया चहकी है।
फूटी कलियाँ
कोयल कूकी...
सखियों संग..
देखो दुल्हन झूली...
मन में प्रियतम है...
मिलन आस जगी है...
मधुमास की यही रीत सखी है...
हर्षित है जन जन
पुलकित है हर मन..
आया है ऋतुराज वसंत।
