STORYMIRROR

Krishna Sinha

Others

3  

Krishna Sinha

Others

आया ऋतुराज बसंत

आया ऋतुराज बसंत

1 min
269

आया ऋतुराज वसंत

मिट्टी सोंधी सी महक उठी है,

मेरे आँगन में भी

चिड़िया चहकी है।


फूटी कलियाँ

कोयल कूकी...

सखियों संग..

देखो दुल्हन झूली...

मन में प्रियतम है...

मिलन आस जगी है...

मधुमास की यही रीत सखी है...

हर्षित है जन जन

पुलकित है हर मन..

आया है ऋतुराज वसंत।



Rate this content
Log in