"आया जन्मदिन सोनू का" #31writingprompts
"आया जन्मदिन सोनू का" #31writingprompts
1 min
307
पांच साल का हुआ सोनू,
आया जन्मदिन सोनू का।
मम्मी ने बनाए पकवान,
चाट, पकौड़े और चाऊमीन।
गुब्बारे फुलाए मिलकर सबने
घर को खूब सजाया फिर।
पापा ने सबको बुलाया।
यम्मी-यम्मी केक मंगवाया।
इतनी सारी बढ़िया चीजें,
देख बच्चों का दिल ललचाया।
चाॅकलेट केक पर लाल-लाल चेरी,
साथ कोल्डड्रिंक्स और आईसक्रीम का।
रंग-बिरंगी स्प्रिकंल कैंडिल ने,
आभा बिखेरी अद्भुत सी।
मोना, टीटू, मिनी, बिट्टू,
सनी, शानू , चीनू, सिया,
गेम्स खेलें, डांस किया
सबने मजे उड़ाए जी भर के।
