आया बसन्त
आया बसन्त
1 min
141
बसंत ऋतु आयी है
खेतों में हरियाली लायी है,
खुशियाँ सबके मन में छाई है
हरियाली हर जगह छाई है,
बसंत ऋतु बड़ा सुहाती है
शीतलता चली जाती है,
सब कुछ हरा हो जाता है
सभी को यह बहुत भाता है,
तन मन प्रफुल्लित हो जाता है
खेत लहलहाते हैं,
किसान आनंदित हो जाता है
बसंत ऋतु आयी है,
शोभा अनंत सी छाई है
सरसों के खेतों में फूल आये हैं,
बेलों में फूले नये फूल
पतझड़ का अंत हुआ है,
सुगंध बहा रहा पवन है
लगता है घर आँगन सुंदर हैं
भौरे गाते नया गान हैं
कोकिला छेड़ती कुहू तान है
सब जीवों के मधुर गान हैं
सुख का हो नहीं अंत है
चारो ओर छाये नित वसंत है
बसंत ऋतु आयी है।
