STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Others

3  

Suresh Sachan Patel

Others

।।आर्यावर्त।।

।।आर्यावर्त।।

1 min
145

आर्य का मतलब श्रेष्ठ जन होता है

प्रेम भाव सौहार्द और अपनापन है

शुद्ध और सात्विक जीवन जिनका

खेती पशुपालन व्यवसाय जिनका


धरती का मध्य क्षेत्र आर्यावर्त कहाया

दूर दूर तक खूब अपना यश फैलाया

विशाल क्षेत्र में आर्यावर्त फैला था

सरस्वती से सिंधु तक फला फूला था


सिंधु सभ्यता उत्पन्न हुई इसी से

सरस्वती सभ्यता शामिल इसी में

वैदिक धर्म के थे आर्य सभी अनुयाई

नियम नीति सब वैदिक ही अपनाई


दुनिया में अनार्य वहीं कहलाया

वेद ब्रह्म विरुद्ध जो नियम बनाया

काबुल से कश्मीर तक फैला था

बहुत दूर तक आर्यावर्त फैला था



Rate this content
Log in