आरंभ से अंत तक
आरंभ से अंत तक
1 min
358
तू जीतेगा एक दिन
मन में ये विश्वास रख
खुद से संघर्ष कर
आरंभ से अंत तक
सफलता विकल्प नही है
सफलता संकल्प है
कुछ तो हासिल होगा
जिन्दगी के तजुर्बा से
एक राह खुद ही चुन
आरंभ से अंत तक
कुछ कठिनाइयाँ हैं
कुछ मजबूरियाँ हैं
तू चलता जा डगर पर
तुझे किसने रोका है
गिरते-गिरते खुद संभल
आरंभ से अंत तक
जीतता वही है जो
सत्य का आधार है
अकेला नही आज तू
अनंत शक्ति तेरे साथ है
चुनौतियों से खुद ही लड़
आरंभ से अंत तक.
