आजमाना
आजमाना
1 min
287
जंहा कहीं कभी भी ,हो तूम आजमाना
कोई कमी हुयी तो, मांगकर आजमाना
अगर तुम थक गए हो,कांटोपर चलकर के
देना मुझे भनक तो, समयपर आजमाना
देखो गिरकर उठना ,उठकर फिर चलना है
वक्त आज बेशकिमती, फिसलकर आजमाना
सारे सवाल का है, दुनिया जवाब भाई
इंसान जनम मीला, दरकार आजमाना
खुशबू सदा बहा दो, पहचान अंजुमन मे
है प्यार का नजारा, सरकार आजमाना
आबाद हो तुम्हारा, खुशियो भरा बसेरा
शतरंज के खिवैय्या, हर हुनर आजमाना..
