आजकल के लोगों को प्यार
आजकल के लोगों को प्यार
ना जाने आजकल लोग
प्यार को समझते क्या है,
कुछ लोगों ने तो प्यार को हवस
और अपनी जरूरत समझ के रखा है,
कुछ लोग तो प्यार दिल से नहीं
सीरत से करते हैं,
चेहरे की मुस्कान और
नजरों से नजरें मिलाना,
तो बस एक बहाना है,
किसी एक को फँसाना है,
ना जाने वक्त के साथ कब लोग सुधरेंगे,
कब कोई प्यार का मतलब समझेगा,
कब कोई दिल का भावना से प्यार करेगा,
प्यार का मतलब एक दूसरे को समझना
और एक दूसरे का साथ देना,
यह एक सच्चे प्यार की निशानी है,
यह आप किसी को अपनी जरूरत,
किसी को अपना इस्तेमाल करने से
अच्छा प्यार का मतलब समझो,
क्योंकि एक ना एक वक्त प्यार का
मतलब भी और एहसास भी
सबको पता चल जाता है,
इसलिए प्यार करो तो दिल से करो
नहीं तो नहीं करो।
