आज फितरत है धोखा
आज फितरत है धोखा
1 min
293
आज फितरत है धोखा
पीछे से चाकू घोपा
बच जाये तो चोखा
वरना मिल जाये एक मौका !
दिल में घुसकर वो वार करें
फिर भी ना इकरार करें
वक़्त का हर पल इंतजार करें
और झूठा सबसे प्यार करें !
वो समझे बहुत सयाना
पड़ता है सबको पछताना
जब खुल जाये अफसाना
फिर उस शातिर को है जाना !!
