आ गया बसंत
आ गया बसंत
1 min
413
हवा गुनगुनाने लगी
आ गया बसंत,
लतिका बौराने लगी
आ गया बसंत,
'राज़' बगिया में कली,
मंद मंद ज्यों ही खिली,
फिज़ा मुस्कराने लगी
आ गया बसंत,
मन में उल्लास लिए,
हास और परिहास लिए,
सबके लिए खास लिए,
आ गया बसंत,
तन में उमंग भरने,
वन सघन तरंग भरने,
पीड़ा क्लेश हरने,
आ गया बसंत,
भंवरे कलियों को चूम,
नाच रहे झूम झूम,
कोयल की कुहुक धूम,
आ गया बसंत,
पतझड़ का हुआ अंत,
सुमधुर हैं दिग दिगंत,
चहुं दिस शोभा अनंत,
आ गया बसंत,
फुदके गौरैय्या अंगन,
रह रह के चहके कंगन,
पिय की याद बने चंदन,
आ गया बसंत।
