आ बैल मुझे मार
आ बैल मुझे मार
1 min
189
आज जो घर से निकला मैं
बेवजह एक पुलिस वाले से
भिड़ गया
मानी नहीं उसकी कोई बात
बदजुबानी पर मैं अड़ गया
खिला दी उसने मुझे हवा
हवालात की
लात, घूंसे मुक्के सब की
आज़माइश की मुझ पे
अपने हाथों अपनी करनी
भुगतुं यार
यही है लगता आ बैल मुझे मार ।।
