STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

2  

Chandresh Kumar Chhatlani

Others

528 हर्ट्ज़

528 हर्ट्ज़

1 min
2.7K

सुना है संगीत की है

एक तरंग दैर्ध्य ऐसी भी।

जो बदल देती है हमारा डीएनए।

सुनकर यह 528 हर्ट्ज़ का संगीत

बन जाते हैं रावण के वंशज - बच्चे राम के।

हो जाता है कभी विपरीत भी इसका।


कभी खत्म हो जाती है पूर्वजों की

दी बीमारियां।

तो कभी नाखूनों में लग जाता है

स्वतः ही कोई वायरस।

यानी कि अच्छा-बुरा सब कर देती है

ये थेरेपी।


और...

सुना है उस तरंग दैर्ध्य का एक नाम-

राजनीतिक दल-बदल भी है।


Rate this content
Log in