STORYMIRROR

Aarti Kashyap

Abstract

5.0  

Aarti Kashyap

Abstract

मैं कौन हूँ ?

मैं कौन हूँ ?

1 min
441


मैं वो आवाज़ हूँ जो गूंजना चाहती हैं

मैं वो आस हूँ जो जीना चाहती हैं

मैं वो ख़्वाब हूँ जो पूरा होना चाहती हैं,


इस दुनिया के कमरे में 

हैवानों का शोर हैं

जहाँ मेरी आवाज़ में कहाँ उतना ज़ोर हैं

उन दरिंदों की हवस में


इतनी ताकत है

की मेरी आस अब कहाँ सलामत हैं

और फिर! मेरे जेहन में जो इनका ख़ौफ़ हैं

जिसने कुचल दिये ख़्वाब मेरे और

अल्फ़ाज़ों की मौत है,


सहमी हूँ मैं पर आँखों मे आग कम नहीं

चुप अभी हूँ मैं पर इरादों मे जान कम नहीं

नजरें कहीं और है पर मंज़िल दिल में ही

और सांस अभी थमी है पर उड़ान भरूँगी मैं अभी !


Rate this content
Log in

More english poem from Aarti Kashyap

Similar english poem from Abstract