J.B.T Teacher
आज सुनाती हूं आपको स्वरों की कहानी, ना इसमें कोई राजा ना कोई रानी। आज सुनाती हूं आपको स्वरों की कहानी, ना इसमें कोई राजा ना कोई रानी।
अरे कबतक ? अरे कबतक दूसरे के कंधोपर, तू चलने वाला है ? अरे कबतक ? अरे कबतक दूसरे के कंधोपर, तू चलने वाला है ?
मास्क लगा- लगा कर थक गए। सामाजिक दूरी बना - बनाकर पक गए। मास्क लगा- लगा कर थक गए। सामाजिक दूरी बना - बनाकर पक गए।
हाथ में लाठी लिए हुए खादी धोती पहने। सत्य और अहिंसा थे जिसके गहने। हाथ में लाठी लिए हुए खादी धोती पहने। सत्य और अहिंसा थे जिसके गहने।
उनके लिए आजादी और आजाद भारत का ना कोई अर्थ है। उनके लिए आजादी और आजाद भारत का ना कोई अर्थ है।
ए वीर तुझे तेरी मां बुलाए, सोचती होगी तुझे अपने सीने से लगाए। ए वीर तुझे तेरी मां बुलाए, सोचती होगी तुझे अपने सीने से लगाए।
तू है इस देश की बगिया का माली, सीमा पर तैनात हो खड़ा करता है रखवाली। तू है इस देश की बगिया का माली, सीमा पर तैनात हो खड़ा करता है रखवाली।
बचपन से ही इसी प्रकार मैं राखी मनाती रही बचपन से ही इसी प्रकार मैं राखी मनाती रही
धरा तुझे पुकारती आ जाओ हिंद के भारती कर लो आज इस यज्ञ की तुम आरती। धरा तुझे पुकारती आ जाओ हिंद के भारती कर लो आज इस यज्ञ की तुम आरती।