STORYMIRROR

Mohanjeet Kukreja

4.6  

Mohanjeet Kukreja

ख़बर

ख़बर

1 min
642


अब दिल की कोई ख़बर है

ना जहाँ की कुछ ख़बर है


पूरी दुनिया को तो हो चली

उसको ही ना मेरी ख़बर है


वो भूल ना गया हो मुझको

ना ख़त है ना कोई ख़बर है


मेरा पता क्या पूछे किसी से

ख़ुद की ना उसको ख़बर है


चाहत में मेरी कमी ना थी

बस इतनी ही अब ख़बर है


Rate this content
Log in