STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Others

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Others

शिव को शून्य

शिव को शून्य

1 min
354

कहा किसी ने शिव है भोला भाला

कहा किसी ने शिव नखरेवाला

कहा किसी ने शिव उल्झी बातों वाला

कहा किसी ने शिव मतवाला

कहा किसी ने शिव मोहनी सुरत वाला 

कहा किसी ने शिव शब्दों का तमाशे वाला

किसी ने नहीं जाना 

शिव तो प्रेम वाला

सबको दिया अमृत 

खुद हलाहल पी डाला

अंतः करण में सब कुछ 

शिव ने दबा डाला

एकाकी शिव ने सब को 

हर पल साथ दे डाला

शिव ने आसूओं को भी 

मस्ती से धो डाला

अहम ना हो कभी इसलिए 

शिव को शून्य बना डाला

वक्त को वक्त ही रहने दिया 

शिव ने खुद को वक्त कह डाला ।।


Rate this content
Log in