शिव को शून्य
शिव को शून्य
1 min
354
कहा किसी ने शिव है भोला भाला
कहा किसी ने शिव नखरेवाला
कहा किसी ने शिव उल्झी बातों वाला
कहा किसी ने शिव मतवाला
कहा किसी ने शिव मोहनी सुरत वाला
कहा किसी ने शिव शब्दों का तमाशे वाला
किसी ने नहीं जाना
शिव तो प्रेम वाला
सबको दिया अमृत
खुद हलाहल पी डाला
अंतः करण में सब कुछ
शिव ने दबा डाला
एकाकी शिव ने सब को
हर पल साथ दे डाला
शिव ने आसूओं को भी
मस्ती से धो डाला
अहम ना हो कभी इसलिए
शिव को शून्य बना डाला
वक्त को वक्त ही रहने दिया
शिव ने खुद को वक्त कह डाला ।।
